आजादी के 71 साल बाद भी बस्तर में झोपड़ियों में लग रहे स्कूल
सरकार चाहे कितने भी विकास के दावे करें, लेकिन सरकार की पोल उस वक्त खुल जाती है जब आजादी के 71 साल बाद भी बच्चे झोपड़ी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हो। बस्तर के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां आज भी विकास की चिड़िया सिर्फ सरकारी कागजों में दिखाई देती है। उत्तर बस्तर कांकेर जिले के अंतागढ़ तहसील के निबरा गांव के इस स्कूल को देखकर आपको पता चल जाएगा कि सरकार के दावे कितने खोखले है….
भूमकाल समाचार के लिए तामेश्वर सिन्हा की वीडियो रिपोर्ट