झुग्गियों को नष्ट करने के फैसले के खिलाफ बस्ती सुरक्षा मंच का प्रदर्शन
नई दिल्ली ( भूमकाल समाचार ) आज बस्ती सुरक्षा मंच दिल्ली के आह्वान पर जिन 48000 झुग्गियों को तोड़ने का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है उनमें आदेश के खिलाफ एक साथ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।उन झुग्गियों में से एक बडी बस्ती कीर्तिनगर कमला नेहरू बस्ती में बस्ती सुरक्षा मंच के साथियों के साथ क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच के साथी भी प्रदर्शन में भाग लिए।सभा मे बस्ती की महिलाओं ने लड़ाकू तेवर के साथ भाग लिया।सभा की अध्यक्षता अशरफी जी ने की।सभा का संचालन बस्ती की नेतृत्वकर्ता रानी वंशकार ने की। सभा को टी यू सी आई के साथी मनमोहन नायक,कसम के तुहिन,सविता,पार्वती, गायत्री व शीला ने संबोधित किया।
महिलाओं के इंकलाबी जज्बे से प्रेरित होकर तोड़ तोड़ के बंधनों को नामक जनगीत पेश किया गया। प्रदर्शन में भाग लेने वाली प्रायः सभी की सभी महिलाएं थीं जिन्हें उनको धोखा देने वाली कॉरपोरेट घरानों की सबसे बड़ी दलाल फ़ासिस्ट बीजेपी, या जनविरोधी कांग्रेस ,आप के चरित्र के बारे में या फिर न्यायपालिका के मज़दूर किसान विरोधी रुख के बारे में कोई भरम नही था।ये लाखों लाख झुग्गी वासियों के लिए जीवन मरण का सवाल है।उनका कहना था कि या तो सरकार उनके लिए वैकल्पिक इंतेज़ाम करे नही तो आपदा से धन्नासेठों के लिए अवसर बनाने वाली जनविरोधी सरकार के खिलाफ वो जबरदस्त लड़ाई लड़ेंगे और भुबनेश्वर के बस्ती सुरक्षा मंच कीलड़ाई की तरह सरकार को या न्यायपालिका को अपने कदम पीछे लेने होंगे।खबर मिली है कि आज ही दिल्ली के झुग्गी बस्तियों के लड़ाई के समर्थन में भुबनेश्वर में भी बस्ती सुरक्षा मंच के साथियों ने जंगी प्रदर्शन किया।