अगर लोग प्रताड़ित हैं, तो क्या जीत सकते हैं उनका विश्वास ?

ग्रामीणों का विश्वास जीतकर नक्सलवाद से लड़ रही पुलिस, विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ेगा अब बीजापुर – सुंदरराज

यूकेश चंद्राकर

बीजापुर । नक्सल समस्या खत्म कर आम जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में पुलिस फोर्स लगातार कोशिशें करती रहती है । इस क्रम में बीजापुर में विकास कार्यों में आई तेज़ी को और मजबूती देने की तरफ कार्य हो रहे हैं । प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईजी पी सुंदर राज ने बीजापुर को और बेहतर बनाने की तरफ ज़ोर देते हुए बताया कि जिले के अंतिम गांव पामेड़ को तेलंगाना से बिजली आपूर्ति की दिशा में तेलंगाना सरकार से बातचीत पूरी कर ली गयी है और बहुत जल्द पामेड़ में बिजली की आपूर्ति शुरू कर ली जाएगी ।

पामेड़ को सीधे बीजापुर से जोड़ने की बात बताते हुए उन्होंने कहा है कि बासागुड़ा से पामेड़ को जोड़ा जाएगा । उन्होंने बताया वर्तमान हालातों की समीक्षा की जाती है जिससे पता चल सके कि चुनौतियां क्या हैं , जहां तक भरोसा जीतने का सवाल है उसमें पुलिस फोर्स को सफलता मिली है । तररैम जैसे इलाके तक सड़क कनेक्टिविटी इसका अच्छा उदाहरण है ।

उन्होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित आवापल्ली-उसूर मार्ग का बनकर तैयार होना इस बात का प्रमाण है कि लोग हम पर विश्वास करने लगे हैं । उनसे जनभावनाओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने अब तक हुए घटिया कार्यों की जांच की जाने और बदमाश नियत रखने वालों पर सख्ती बरतने की बात कही है ।

आई जी पी सुंदर राज ने अपनी बात रखते हुए पत्रकारों से कहा कि मीडिया ही वो माध्यम है जिससे पुलिस या प्रशासन को उसकी अच्छाई या बुराई का पता चल पाता है ।

इस दौरान नक्सल रणनीति के विषय के उस सवाल के जवाब में जिसमें उनसे पूछा गया कि हाल ही में हुए तेंदूपत्ता के नगद की मांग को लेकर आये ग्रामवासियों की कुछ शिकायतें हैं और विरोधों का सामना कैसे किया जाएगा ? उन्होंने जो जवाब दिया है सभी को सुनना चाहिए पी सुंदरराज , आईजी बस्तर

यूकेश चंद्राकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!