पोलमपल्ली में सीएम ने लगाई चौपाल
सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान सुकमा के पोलमपल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से चौपाल लगाकर लोगों से चर्चा की और लोगों की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अनेक घोषणाएं भी की। श्री बघेल ने पोलमल्ली में मिनी स्टेडियम के निर्माण की मंजूरी दी । साथ ही गांव में स्कूल और हॉस्पिटल खोलने का ऐलान भी किया। श्री बघेल ने किसानों से चर्चा के बाद कहा कि सुकमा में सिंचाई की क्षमता बढ़ाई जाएगी। साथ ही गांवों में ग्राम समिति का गठन किया जाएगा। किसानों को वन अधिकार पट्टा दिया जाएगा। यहां स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। सीएम ने घोषणा की है कि गांव के नजदीक जंगल के मालिक ग्रामीण होंगे। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि सुकमा जिले के लोगों को हर सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। किसानों को वन अधिकार पट्टे का वितरण किया जाएगा। पोलमपल्ली में चौपाल लगाकार लोगों की समस्याएं सुनकर बघेल बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम में भी चौपाल लगाएंगे। यहां से निकलकर वे बस्तर जिले के भोंड में स्थानीय लोगों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री कोंडागांव जिले के बड़े कनेरा में भी चौपाल लगाकर लोगों से नक्सल समस्या को लेकर चर्चा करेंगे।