प्रेस एसोसिएशन ने शशिकांत को दी श्रद्धांजलि

इलाज में लापरवाही की जांच की मांग


कोरोना वॉरियर के रूप में मिले एक करोड़ का मुआवजा

लक्ष्मी नारायण लहरे

रायगढ़। वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा के आकस्मिक निधन पर जिला प्रेस एसोसिएशन के सभी सदस्य शोकाकूल हैं कोरोना संकट के बीच उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। शशिकांत शर्मा के इलाज के दौरान परिवार के द्वारा बताया गया कि ईलाज में लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। जिस पर जिला प्रेस एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सुभाष त्रिपाठी, रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने जिला प्रशासन से इस लापरवाही की जांच की मांग करते हुए यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की बात कही है।
साथ ही जिला प्रेस एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल से कोरोना वॉरियर के रूप में पत्रकारों के लिए बीमा एवं निधन पर मुआवजे की मांग पूर्व में भी की थी, इसी के अंतर्गत स्व. शशिकांत शर्मा को कोरोना वॉरियर के रूप में एक करोड़ रूपए मुआवजा राशि देने की मांग की है। वरिष्ठ सदस्य प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के द्वारा भी पत्रकार साथियों के लिए मुआवजा राशि का प्रावधान रखा गया है इसी तर्ज पर माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन भूपेश बघेल उदारता पूर्वक विचार कर एक करोड़ रूपए की राशि की घोषणा करें। जिला प्रेस एसोसिएशन की इस मांग पर एसोसिएशन के सदस्य सुभाष त्रिपाठी, रमेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, संजय बोहिदार, हरेराम तिवारी, विनय पांडे, प्रेमनारायण मौर्य, प्रवीण त्रिपाठी, सुनील नामदेव, नंदकुमार पटेल, अनूपम द्विवेदी, प्रभात साहू, रोहितास बेहरा, विवेक श्रीवास्तव, नरेन्द्र कश्यप, चुड़ामणि साहू, मोहसिन खान, श्रीमती हर्षा चौबे, हेमंत लसार, आलोक पांडे, नरेन्द्र चौबे, नितिन सिन्हा, नवरत्न शर्मा, संजय शर्मा, आशीष शर्मा, रंजीत कुमार, सुदीप मंडल, विपिन राय, विपिन मिश्रा, टिल्लू शर्मा, सत्यजीत घोष, सुरजीत कौर, श्रीपाल, शेषचरण गुप्ता, शशि यादव, शमशाद अहमद, संतोष साहू, लोकेन्द्र सिंह, संतोष मेहर, प्रतीक मिश्रा, नीरज तिवारी, पंकज तिवारी, राजा खान, प्रशांत तिवारी, प्रशांत सिंह, प्रकाश थवाईत, विजयंत खेडुलकर, पिंटू तिवारी, मनीष सिंह, साकेत पांडे, अमित पांडे, लक्ष्मीकांत दूबे, कृष्णा मिश्रा, ज्योति ठाकुर, दीपक मिश्रा, दीपेश अग्रवाल, भूपेन्द्र सिंह, निलेश मिश्रा, हीरादास बैरागी एवं जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा सहित आदि ने सहमति देते हुए कहा है कि लापरवाही की जांच हो तथा कोरोना वॉरियर के रूप में स्व. शशिकांत शर्मा को सम्मान देते हुए एक करोड़ रूपए की मुआवजा राशि की घोषणा की जाए।

लक्ष्मी नारायण लहरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!