शीघ्र खड़खड़िया नाला के आसपास सीमांकन कर बेजा कब्जा तोड़वाया जाएगा

तहसीलदार के त्वरित निर्णय से लोगो में हर्ष, अतिक्रमकारियों में मचा हड़कंप

भूमकाल समाचार ने किया था खबर प्रकाशित,

मुंगेली/ शहर के भीतर ही धन बल के प्रभाव के साथ ही वर्षो से खड़खडिया नाला क आसपास पूरे अतिक्रमकारियों के चंगुल से कब्जा बहाल कराने आज प्रशासनिक अमला रुपरेखा तैयार कर लिया है अतिशीघ्र रायपुर रोड खड़खडिया नाला के आसपास मुंगेली तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक सहित पूरा अमला वहां नाला के आसपास सीमांकन बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही करेगा।

मालूम हो सालो से कुछ विघ्नसंतोषी असामाजिक लोगो द्वारा नालो के अगल बगल मकान बना अवैध निर्माण कर शहर का नक्शा ही प्रभावित कर दिया गया है। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को की गई है। जिसके बाद नालो के ऊपर मकान, सरकारी जमीनों को अतिक्रमण कर भूअभिलेख में छेड़छाड़ करा अतिक्रमण हटाने प्राशसनिक अमला कमर कस जुट गया है। नालो में अतिक्रमण होने के चलते अब इन नालो में बहने वाले भयंकर बारिश के दौरान जलभराव हो रहा है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है अब इन नालो में अतिक्रमण हटाने के बाद जलभराव की स्थिति निर्मित नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!