विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व स्तरीय वेबीनार का आयोजन,

आदिवासियों की समस्याओं, दमन, इतिहास, समाज शास्त्र, राजनीति व विश्व भर के आदिवासी आंदोलन पर विचार सुनने जानने और देखने का अवसर मिलेगा

दिल्ली । विश्व आदिवासी दिवस के तहत नई दिल्ली में 5 दिवसीय बेबीनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे भारत सहित विश्व के अनेक देशों के आदिवासी विद्वानों व नेताओं का आदिवासियों की समस्याओं, दमन, इतिहास, समाज शास्त्र, राजनीति व विश्व भर के आदिवासी आंदोलन पर विचार सुनने जानने और देखने का अवसर मिलेगा ।

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और प्रसिद्ध आदिवासी विचारक नीतीश खलखो ने अपने फेसबुक वॉल पर यह जानकारी देते हुए बताया है कि 1अगस्त, 2 अगस्त और फिर 7-8-9अगस्त 2020 को हर शाम 6 से 9 के बीच इसे वेबिनार, फॉर्म में आयोजित किया जा रहा।

इस बेबीनार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आप फेसबुक, यूट्यूब, और ज़ूम के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।
संवाद में आपकी भी सहभागिता सवाल जवाब के रुप में भी की जा सकेगी । बेबीनार के लिंक के लिए यंहा जुड़ सकते हैं

Link for Registration and for Live Connection for the Webinar through Youtube and Facebook http://isidelhi.org.in/home/upcomminevents/12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!