सरगुजा में गर्भवती हथनी सहित, तीन हथनी की रहस्यमयी मौत

प्राण चड्डा

छतीसगढ़। कल सरगुजा सम्भाग में तीन हथनियों की मौत बाद वन विभाग सकते में है, इनमें एक गर्भवती थी जो दो माह बाद शावक देने वाली थी। यह सभी खतरनाक दंतैल प्यारे के दल की युवा हथनी बतायी जाती हैं।
गजराज ‘प्यारे’,छह साल में 59 लोगों की जान ले चुका है। इसके दल में कुल 18 हाथी बताये जाते हैं। तीन हथनी का शव मिला और दस दिख रहे हैं। याने पांच हाथी लापता हैं। यह जानकारी उस अंचल के से मिली है,सवाल है क्या ये पांच हाथी दल छोड़ चले गए,यह वह भी मारे गए।


उस एरिया में मॉनव और हाथी के मध्य टकराव की नौबत बनी हुई है, दोनों तरफ जान जा रही हैं। चूंकि एशियाई हथनी के दांत बाहर नहीं निकले होते इसलिए,यह दांतो के लिए शिकार का मामला पहली नज़र में नहीं लगता। ऐसी दशा में सँभव है कि यह मॉनव से चल रहे सँघर्ष में उसके कायरता पूर्वक हमले याने जहर से जान गंवा बैठे।


वन विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंच गए है। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण उजागर हो सकता है। मामले को जल्द और सही दिशा में सुलझने के लिए, वन विभाग की टीम में विशेषज्ञों के अलावा पुलिस की मदद लेनी चाहिए। पुलिस के मुखबिरों का नेटवर्क भी मददगार साबित हो सकता है।


(प्रसिद्ध वाईल्ड लाइफ फोटोग्रफर प्राण चड्डा की फ़ेसबुक वाल से साभार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!