अखबार की आड़ में दैनिक भास्कर ग्रुप के गोरख धंधे ?

सात मंजिला अवैध इमारत दैनिक भास्कर रायपुर की।


नारायण शर्मा की रिपोर्ट


रायपुर। दैनिक भास्कर रायपुर को रजबन्धा मैदान में 45725 वर्ग फुट का नजूल भूमि ब्लाक नम्बर 9 प्लाट नम्बर 1 में से का पट्टा दिया गया था। भास्कर समूह ने आवंटित क्षेत्र से अधिक 10,175 वर्गफ़िट जमीन पर अधिक अवैध कब्जा कर रखा है।
दैनिक भास्कर ग्रुप ने शासन प्रब्याज़ी भू भाटक रुपये 7,61,72,877.00 का भुगतान नहीं किया है।

दैनिक भास्कर ग्रुप ने अखबार के प्रकाशन के लिए जमीन ली थी।
उस जमीन पर व्यावसायिक काम्प्लेक्स तान दिया सारे नियमों को ताक पर रख कर ।
छत्तीसगढ़ शासन ने भास्कर ग्रुप की नजूल जमीन की शर्तों का उल्लंघन करने पर पट्टा निरस्त कर दिया। उसके बाबजूद भी आजतक प्रशासन आजतक कोई कार्यवाही नहीं कर पाया। दैनिक भास्कर के खिलाफ।
भास्कर के अवैध निर्माण को भी नहीं तोड़ पाया और ना हीं सम्पत्ति को राजसात किया आखिर क्यों ?
अगर किसी गरीब ने अवैध कब्जा किया होता तो अवैध निर्माण कब का तोड़ दिया होता।
दैनिकभास्कर ग्रुप जनहित की पत्रकारिता की आड़ में डी. बी. पावर प्लांट चला रहा है।
तेल बेच रहा है, नमक बेच रहा है। कोयला घोटाले कर रहा है।

यह वही भास्कर है, जिसने 20 साल तक काम करने वाले अपने ही एक पत्रकार साथी की कोरोना से मृत्यु होने पर शासन से सहायता राशि प्राप्त करने के आवेदन पर दस्तखत करने के लिए उसके ऊपर बकाया 50 हजार रूपये जमा करने को कहा, हद है निर्ममता की


पत्रकारों का शोषण कर रहा है।
ग्रामीण पत्रकारों को मजिठिया वेज़ बोर्ड़ के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है।

नारायण शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!