पन्द्रह साल से जमे तानाशाह भाजपा को सत्ता से उतारने वाले आदिवासी अब आदिवासियों पर गोली बरसाने वालों को भी औकात दिखाएगी – सुखरंजन उसेंडी

छत्तीसगढ़ की जनता अब समझ चुकी हैं मुख्यमंत्री के दोगला चारित्र को, जहाँ एक तरफ सूरजपुर कलेक्टर द्वारा किसी युवक को थप्पड़ मारने पर हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी दुःख और निंदा जाहिर करते है और तत्काल पद से हटाने का निर्देश भी दिया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को सोशल मीडिया के द्वारा नवयुवक को कलेक्टर द्वारा मारपीट की जानकारी मिली । वाह रे वाह मुख्यमंत्री जी किसी युवक को मारपीट वाली वीडियो सोशल मीडिया में मिल गयी और बीजापुर सिलेगर में आदिवासियों को खुलेआम गोलीबारी आँसू गैस, मारपीट की गई, नरसंहार वाली दर्दनाक घटना की वीडियो सोशल मीडिया नही मिल पायी हैं वाह वाह मुख्यमंत्री जी । पूरे देश के लोगो को बस्तर की नरसंहार घटना को निंदनीय और विरोध व्यक्त कर रहे है और हमारे मुख्यमंत्री ,विधायक को शायद घटना की जानकारी ही नही हैं। किसी को मारपीट वाली घटना सोशल मीडिया मिल गयी और बस्तर बीजापुर सिलेगर नरसंहार वाली दर्दनाक घटना मिली ही नहीं । मुख्यमंत्री जी हम सब आदिवासियों को पागल समझ रहे है या फिर अनपढ़ गवार ?

   यह आरोप लगाते हुए आदिवासी समाज स्वदेशी लोक पार्टी ( इंडिजेनियास पीपुल्स पार्टी )   के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखरंजन उसेंडी  ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार बीजापुर सिलेगर नरसंहार की दर्दनाक घटना को लेकर अभी तक चुपी साधे बैठे है इस पर कोई बात करने वाले नहीं हैं।हमारे मुख्यमंत्री और विधायक सभी लोग अंधे और बहरे बन गए, इन सभी को आदिवासियों की कोई फिक्र ही नही है इसलिए चुपी साधे बैठे हैं। भले ही आज वर्तमान सरकार  बीजापुर सिलेगर आदिवासियों की नरसंहार को लेकर बात नही कर रही हैं पर इसका भी जवाब आदिवासियों को देना आता है जब हम आदिवासी 

रमन सिंह सरकार भजपा को 15 साल की सरकार को अपनी औकात दिखा सकते है तो आपकी औकात भी दिखा देंगें. खैर आप दोनों की नस्ल एक ही है चाहे कांग्रेस हो या भजपा चोर चोर मोसेरे भाई हैं.दरअसल हम आदिवासियों को समझने भूल हो गई.किन्तु आने वाला समय में इस नरसंहार को याद रखेगी आदिवासी समाज… स्वदेशी लोक पार्टी (इंडिजेनियास पीपुल्स पार्टी )के रास्ट्रीय अध्यक्ष सुखरंजन उसेंडी ने इस घटना की निंदा करते हुवे तीखी प्रतिक्रिया बयक्त की और कहाँ कि सूरजपुर कलेक्टर की घटना को जिस प्रकार संज्ञान में लिया गया और त्वरित कार्यवाही की गई ठीक उसी प्रकार बघेल सरकार को तत्काल दोषी अधिकारी कर्मचारीयों के ऊपर धारा 302के तहत एफ. आई. आर. दर्ज कर कार्यवही करें.या फिर मुख्यमंत्री स्वयं अपनी जिम्मेदारी निभाने ने असमर्थ है तो अपने पद से इस्तीफा दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!