स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों की नियमितीकरण की मांग सरकार जल्द पूरी करे–कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

जयंत गायधने

ईश्वर न करे किन्तु सेवा के दौरान यदि कोरोना वारियर्स की मौत हो जाए तो उनके परिजनों को सरकार एक करोड़ रुपए सम्मान राशि दे–तेजेन्द्र तोड़ेकर,प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितीकरण की मांग व युवा रोजगार को लेकर चल रहे आंदोलनों को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से बातचीत की।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की नियमितीकरण की मांग वर्षों से चली आ रही है, जिसे सरकार बनने के दस दिवस के भीतर पूरा करने का आश्वासन आपने दिया था, किंतु मांग पूरी नहीं हो सकी है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी आंदोलन करने को मजबूर हैं।यद्यपि आपने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से मार्मिक अपील की है, जिसका हम सम्मान करते हैं किंतु वर्तमान समय में हमारा प्रदेश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है।कोरोना महामारी के कारण प्रदेश की जनता परेशान है,ऐसे समय में स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन समाप्त होनी चाहिए।ताकि प्रदेश की जनता को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांग पर गम्भीरता से विचार करे तथा चुनावी वादा के अनुरूप नियमितीकरण की घोषणा करे।

यूथ विंग के अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विपरीत परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं कोरोना वारियर्स जान की बाजी लगाकर प्रदेश की जनता को सेवाएं दे रहे हैं।हमारी मांग है कि जिस तरह दिल्ली में माननीय अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार स्वास्थ्य कर्मियों,स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी , कर्मचारियों व कोरोना वारियर्स को सेवा के दौरान मौत होने पर उनके परिवार को सम्मान राशि एक करोड़ रुपए प्रदान करती है।छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तर्ज पर सम्मान राशि एक करोड़ रुपए देने की घोषणा करे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यामितान,प्रेरक,व्यावसायिक प्रशिक्षक,ग्रँथपाल,अतिथि शिक्षक,सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थियों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है।जिस पर सरकार गम्भीर नहीं है।एक नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के पूर्व तक यदि प्रदेश सरकार युवाओं के हित में निर्णय नहीं लेती है,तो पार्टी एक नवम्बर से प्रदेश व्यापी युवा रोजगार यात्रा निकालेगी।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय मंशानी व विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर उपस्थित थे।

जयंत गायधने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!