अगर जॉर्ज फ्लॉयड, अमेरिका की जगह भारत में मारा गया होता, तो लोग क्या कहते—

श्याम मीरा सिंह

1.”अरे वह नशे में धुत्त था””जरूर पुलिस वालों से बदतमीजी की होगी”
3.”पुलिस ऐसे ही तो किसी को नहीं मार देगी”
4.”पुलिस की जगह एकदिन काम कर के देखो”
5.”जरूर दोनों की गलती होगी”
6.”वह ईसाई मिशनरी में काम करता था, लालच देकर धर्मांतरण करवाता था”
7.”546 ई.पू., 56 जन्म पहले, वह चोरी के इल्जाम में जेल गया था”
8.”उसकी पुराने स्क्रीनशॉट्स देखो क्या-क्या लिखता था”
9.”अब इन प्रोटेस्टर्स को कांग्रेस पार्टी भड़का रही है”
10.”ईसाई है तो सब आवाज उठा रहे हैं, जब साधु मारे जाते हैं तो सब चुप होते”

11″जब पाकिस्तान में हिन्दूओं की मौत होती है तब तो बोलते नहीं हो”
12.”कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ था, तब कहाँ थे?”
13.”सरकार ने FIR कर तो ली, अब “लॉ एंड लहसुन” हाथ में लेने की क्या जरूरत है?”
14.”अरे ये बस किसने जलाई”
16.”देखो ये फलाना नारा लगा रहे हैं, इसलिए तो हम इनका समर्थन नहीं करते”
17.”अरे हमें तो पता ही था प्रोटेस्ट के पीछे साजिश है, हम हत्या के खिलाफ है लेकिन हुड़दंग के भी खिलाफ हैं”
18.”ये वामपंथियों का पुराना पैटर्न है देश को बदनाम करने का”
19.”अब शहर में दंगे हो रहे हैं, यही तो विपक्ष चाहता था”

20″जब बंगाल में हिन्दू मारे जाते हैं, ये कैंडल मार्च वाले तब कहां थे?”

21″शांति बनाए रखें …कानून अपना काम कर रहा है”

22″ये पब्लिक प्रॉपर्टी जलाने का हक़ किसने दिया”
23.”अरे ऊपर तो देखो 14 नम्बर से सीधे 16 नम्बर पर पहुंच गए, 15 नम्बर भूल गए”

लेकिन कोई ये कहने वाला नहीं होगा जॉर्ज क्यों मारा गया….. और हां अगर वह भारत में मारा गया होता तो मारने वाला पुलिस अधिकारी अब तक रूलिंग पार्टी का नेता होता और नारा लगा रहा होता ” भारत माता की जय , जय श्री राम “

श्याम मीरा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!