पहली बारिश में ही शासकीय प्राथमिक शाला आड़मुड़ा हुआ बेहाल

कीचड़ भरे रास्ते से परेशान बच्चे…आखिर कैसे ‘स्कूल चलें हम…?’.लगभग 50 लाख की लागत से .ntpc लारा प्रबन्धन ने बनवाया था स्कूल

नीतिन सिन्हा रायगढ़ से

रायगढ़:- जिले में मानसून ने भले काटने की जल्दीबाजी में शाला भवन अजर आहता निर्माण में बरती ही कुछ धांधलियों पर उद्योग प्रबन्धन का उचित ध्यान नही गया।। जिसका दुष्परिणाम यह रहा कि स्कूल भवन ने मुख्य द्वार के पास ntpc प्रबन्धन के द्वारा 12-15 फ़ीट चौड़ी तथा 5 फिट गहरी ड्रेन खोद कर छोड़ दी गई। जिसका निर्माण न हो पाने की वजह से प्राथमिक शाला भवन तक बच्चे और शिक्षक पहुंच नही पा रहे हैं। तीन दिनों से जारी बारिश की वजह से स्कूल के मुख्य द्वार पर खोदे गए ड्रेन से निकाली गई मिट्टी दलदल में बदल गई।। जिसे पार कर स्कूल भवन तक जाना किसी चुनौती से कम नही है।। यही वजह रही कि मानसून के प्रथम चरण की बारिश के बीच स्कूल बीते दो दिनों से बन्द पड़ा हुआ है।।स्कूल भवन निर्माण में कुछ अन्य खामियां भी पाई गई है जो बारिश के होते ही सामने दिखने लगी है। स्कूल भवन का प्रांगण(मैदान) जिसे नई मिट्टी से पाटा गया है वह भी अधिकांश जगहों पर कीचड़ भरे दलदल में तब्दील हो गया है।। बहरहाल बारिश के बीच आज सुबह जब कुछ उत्साही बच्चे स्कूल भवन पहुंचे तो कल की तरह आज भी स्कूल भवन को बंद पाया। स्कूल के मेंन-गेट के पास कीचड़ में घुसकर खड़े कुछ बच्चों को जब किसी जागरूक नागरिक ने देखा तो उसने सोशल मीडिया में यूनिफार्म में खड़े इन नन्हे मुन्हे बच्चो की तस्वीरें इन दो लाइनों के साथ पोस्ट कर कि ” कीचड़ भरे रास्ते….आखिर कैसे स्कूल चलें हम

सोशल मीडिया में वायरल हुई यह तस्वीर जैसे ही मीडिया कर्मियों तक पहुँची सबने अपने अंदाज में खबरें बनानी शुरू कर दी।। वही हमने भी बच्चों की समश्या को लेकर ntpc के pro अरूण मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा आप(मीडिया) के माध्यम से जैसे ही हम तक स्कूल के बच्चों की परेशानी सामने आई हमने पूरी जिम्मेदारी के साथ वहां सुधार कार्य प्रारम्भ करवा दिया है।। हम अपनी तरफ से बच्चों और शिक्षकों को हुई समश्या के लिए खेद प्रकट करते है। भविष्य में स्कूल की व्यवस्था में कोई चूक न हो इस बात का पूरा ध्यान ntpc प्रबन्धन रखेगा।।

इधर हमने स्थानीय ग्रामीणों से ntpc के pro के कथन की पुष्टि भी करवा ली और पाया कि वास्तव में ntpc प्रबंधन ने सुधार कार्य शुरू करवा दिया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!