पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई ने किया ‘छत्तीसगढ़ गाथा’ को लांच
छत्तीसगढ़ से पहले सकारात्मक स्टोरी पोर्टल

छत्तीसगढ़ गाथा डॉट कॉम का शुभारंभ मंगलवार को पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई ने गनियारी स्थित अपने निवास पर किया. इस अवसरपर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ गाथा अपने नाम के अनुरूप छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक नई गाथा लिखे. उन्होंने पोर्टल के शुभारंभ परप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नाकारात्मक माहौल में सकारात्मक कोशिश की जितनी तारीफ की जाए कम है. उन्होंने पूरी गाथाटीम को अपनी शुभकामनाएं दीं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ गाथा डॉट कॉम छत्तीसगढ़ का पहला पॉजिटिव स्टोरी पोर्टल है. इसमें आसपास की सकारात्मक कहानियों केसाथ इतिहास, कला-संस्कृति, साहित्य से जुड़े रोचक किस्से-कहानियों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा पुरानी यादें, यात्रावृतांत, ग्राम्य जीवन के साथ तस्वीरों को भी प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा. इसके अलावा और भी बहुत कुछ पोर्टल के माध्यम सेपाठकों को पढ़ने, सुनने और देखने को मिलेगा. मंगलवार को पोर्टल का शुभारंभ किया गया. पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई ने लैपटॉप काबटन दबाकर इसकी शुरुआत की.

अब छत्तीसगढ़ गाथा पर नियमित तौर पर कहानियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. अगर आपके पास भी ऐसी कोई सकारात्मककहानियां हैं और आपको लगता है कि उसे लोगों के साथ साझा किया जाना चाहिए तो छत्तीसगढ़ गाथा डॉट कॉम को ई-मेल पर लिखेंया फेसबुक, इंटाग्राम के साथ वाट्सएप पर संपर्क करें. एक नई शुरुआत के लिए टीम को आपकी शुभकामनाओं की भी जरूरत है… ।छत्तीसगढ़ गाथा डॉट कॉम छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार प्रफुल्ल ठाकुर और उनके साथियों द्वारा निराशा और हताशा के वर्तमान माहौल मेंसकारात्मकता का एक अभिनव प्रयोग है ।

लिंक यहां उपलब्ध…