पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ बिलासपुर में प्रदर्शन

एचआईवी पीड़ित बच्चों को मारपीट कर निकाला था उनके “अपना घर” से

बिलासपुर । महिला एवं बाल विकास के भ्रष्टाचार में लिप्त व HIV पॉजिटिव नाबालिग बच्चियो व अन्य महिला स्टाफ , वकील के साथ मारपीट करने वाले अधिकारी पार्वती वर्मा, सुरेश सिंह, मधु पांडे सहित अन्य व उस समय के सरकंडा थाना प्रभारी सनीप रात्रे, महिला थाना प्रभारी अंजू चेलक सहित दोनों थाने के पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ, आज एक माह पूरे होने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने के चलते विरोध प्रदर्शन, धरना व प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

धरना में बच्चों के परिजन, रिश्तेदार, महिला एवं बाल विकास से प्रताड़ित हुए कुछ और भी लोग,संस्था के स्टाफ के लोग सहित गुरुघासीदास सेवादार संघ के साथी, जमाते इस्लामी संगठन के साथीगण सहित व्यक्तिगत तौर पर भी लोग शामिल हुए।

धरना में साथी नंद कश्यप जी, लखन सुबोध, वाहिद भाई, मोनाली, सरस्वती, पूजा, दुर्गेश, अनुज, आसिफ ने संबोधित करते हुए बात रखी।
अंत मे रैली निकालते हुए कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय व राज्य के मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इस रैली में दो नारे लगाए गए वह इस तरह से थे, थाना प्रभारी सनीप रात्रे मुर्दाबाद
थाना प्रभारी अंजू चेलक मुर्दाबाद
महिला एवं बाल विकास के सुरेश सिंह मुर्दाबाद
जिला बाल संरक्षण अधिकारी पार्वती वर्मा मुर्दाबाद
CSP निमिषा पांडेय मुर्दाबाद
CWC अध्यक्ष मधु पांडेय मुर्दाबाद
HIV पीड़ित नाबालिग बच्चियो पर हाथ उठाने वाले मुर्दाबाद
पुलिसिया गुंडागर्दी नही चलेगी
दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करो।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!