दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से चोरी करने के डेढ़ घंटे बाद ही पकड़ाया चोर

दुर्ग सीएसपी ने रात्रि गश्त के दौरान पकड़ा चोर
बाइक चुराने के पश्चात दीपक नगर स्थित एटीएम में भी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे चोर

दुर्ग ( भूमकाल समाचार )। जिले में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित झा के मार्गदर्शन में लगातार दुर्ग जिले को भयमुक्त बनाने एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला जो कल रात्रि गश्त में निकले हुए थे, उन्होंने सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए दो ऐसे चोर को पकड़ा जो एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर दीपक नगर में एटीएम में भी चोरी का प्रयास कर रहे थे।


रात्रि गश्त के दौरान जब सीएसपी दुर्ग की नजर दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी जो गाड़ी को देखकर छुपने का प्रयास कर रहे थे, ऐसे में गाड़ी रोक कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया परंतु उनके द्वारा भागने का प्रयास करने पर दोनों चोरों को अपने साथ गए आरक्षक युवराज सिंह एवम ड्राइवर राजेश सिन्हा के साथ दौड़ाकर सीएसपी द्वारा पकड़ा गया। पकड़ने पर उनके द्वारा गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी। संदेह होने पर आसपास सर्च करने पर वहाँ पर एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसे वे चोरी कर अपने साथ लाये थे। साथ ही उनके पास से एक रॉड तथा एक छोटा चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उक्त अपराधियों ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल वे अस्पताल वार्ड दुर्ग स्थित मकान के सामने से करीब डेढ़ घंटे पहले चोरी किए हैं। एवं वहां से निकलकर दीपक नगर स्थित एटीएम में भी चोरी करने का प्रयास उनके द्वारा किया गया है।


अस्पताल वार्ड निवासी प्रार्थी प्रकाश साहू की शिकायत पर दुर्ग थाना में अपराध क्रमांक 499 /20 धारा 379 IPC दर्ज किया गया एवम आरोपीगण -(1)सागर उर्फ तेज कुमार पिता मानक चंद ढीमर उम्र 20 वर्ष साकिन रामनगर उरला (2)प्रहलाद यादव पिता खेमचंद यादव 19 वर्ष साकिन चंडीमंदिर मठपारा दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 AT1186 कीमती 25000 रुपए को जप्ती बनाया गया है । उक्त दोनों अपराधियों के खिलाफ पूर्व में भी 3 आपराधिक मामले दर्ज है।
जिसमे प्रहलाद यादव के खिलाफ दो अपराध थाना दुर्ग कोतवाली में दर्ज है अपराध क.968/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं 804/18 धारा 457, 380 आईपीसी
एवम सागर ढीमर के खिलाफ थाना दुर्ग कोतवाली में 1171/19 धारा 379 ipc दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!