दीपावली के ठीक पहले भूपेश सरकार ने 15 परिवार से छीन लिया दिया जलाने का अधिकार , तोड़ दिया घर

तामेश्वर सिन्हा

कांकेर । एक तरफ आबादी और नजूल की जमीन पर बसे लोगों को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पट्‌टा देने की बात कह रही है वही दूसरी ओर 25 साल से रह रहे लोगो के आशियानों को एक झटके में मौका दिए बिना उजाड़ दे रही है ।

मामला उत्तर बस्तर कांकेर जिला अन्तर्गरत नरहरपुर ब्लॉक का है जहां नरहरपुर ब्लॉक के जामगांव में ग्रामीण 25 वर्षो से निवासरत थे । जहाँ उनके घरों को एक झटके में प्रशासनिक अमले ने पोकलेंड चला कर उझाड दिया। रोते- बिखलते 15 परिवार आज रोड में रहने को मजबूर है स्कूली बच्चो की परीक्षाएं चल रही है। पीड़ित ग्रामीण आज बोरिया बिस्तर ले कर कलेक्टर बंगला के सामने मोर्चा खोल आशियाने की मांग कर रहे है।

15 सालों से अराजक सरकार से परेशान छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेश के तरह-तरह के लुभावने वादों से प्रभावित होकर नई सरकार चुनाव था पर यह भी दमनात्मक निकल गयी । हालांकि इनके पिछले कार्यकाल का इतिहास भी दमन और हिंसा से भरे पड़े है । छत्तीसगढ़ में आम जन के भरोसे को मटियामेट कर मनमाने ढर्रे में चल रही है । 15 साल की सत्ता के गुमान को उखाड़ फेंका है छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हें तो अब 5 साल में ही जाने की पड़ी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!