महाजेंको प्रोजेक्ट : गारे पेलमा सेक्टर 2 कोल ब्लॉक की पर्यावर्णीय लोक सुनवाई में सरकार की भूमिका अडानी के एजेंट की तरह
गारे पेलमा सेक्टर 2 कोल ब्लॉक की पर्यावर्णीय लोक सुनवाई रायगढ के ग्राम डोलेसरा में आयोजित हो रही हैं। ग्रामीणों ने आधी रात से ही धरने पर बैठकर सुनवाई के बहिष्कार कर दिया । भारी विरोध के बाबजूद अडानी कंपनी लोकसुनवाई पूरी करने की जबरन कोशिश कर वा रहा हैं । दुखद रूप से जिस तरीके से रमन सरकार अडानी की एजेंट के रूप में कार्य कर रही थी उसी तरह आज पूरे प्रशासन का रवैया वही यथावत हैं। शासन प्रशासन हर तरीक़े से ग्रामीणों के विरोध को नजरअंदाज कर अडानी को मदत कर रहा हैं।

आलोक शुक्ला की रिपोर्ट मौके से