उत्तरबस्तर के रावघाट इलाके माओवादियों ने डीजल टेंकर उड़ाया , तीन आम आदमी की मौत

कांकेर । माओवादियों ने पतरालबेड़ा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों ने पहले ब्लास्ट किया और फिर फ़ायरिंग कर दी। फ़ायरिंग में तीन आम आदमी की मौत हो गई है। ज़िले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के गाँव पतकालबेड़ा में वारदात हुई है । ध्यान रहे कि इस इलाके में रामघाट पर योजना हेतु रेल्वे लाईन के निर्माणाधीन काम में लगी गाड़ियों को डीज़ल देने रोज़ की तरह डीज़ल गाड़ी रवाना हुई थी।

घटना के कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर पुलिस और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पहुंचे जहां नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया । तीन नागरिक गंभीर रुप से आहत हुए जिनकी मौत हो गई है। सम्भवतः ये नागरिक उस टैंकर पर सवार थे। अभी आप पुष्टि नहीं हुई है कि यह नागरिक ट्रांसफरिंग से मारे गए हैं अथवा विस्फोट की वजह से , इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी रहने की सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!