कौन है हिमा दास?

अगर यह लड़की प्रियंका चोपडा या कैटरीना कैफ होती तो सोशल मीडिया पर छा जाती, लेकिन जनाब यह तो किसान की बेटी है जिसने भारत का नाम रोशन किया है।

हैरानी की बात है अधिकतर लोगो को इसकी जानकारी तक नहीं है ।

धन्य है वह असम का गरीब धान उगाने वाला किसान परिवार जिसने एक दृढ़ संकल्पी खिलाड़ी भारत को दिया है ।

जिसके पास सप्लीमेंट और प्रोटीन कभी नहीं थे जो सिर्फ दाल और चावल खाकर उस मुकाम पर पहुंची है ,
वह कभी स्टेडियम के पक्के ट्रैक पर नहीं दौड़ पाई, क्योंकि उसके लिए तो खेतों के कच्चे रास्ते ही उसके सपने और देश के सपने पूरे करने वाले थे।

जिसने जब देश के लिए विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता उसकी आंखें आंसुओं से भरी हुई थी जब राष्ट्रीय गान चल रहा था । यह आंसू गोल्ड मेडल के नही थे यह आंसू थे भारत का नाम रोशन करने के लिए भारत के राष्ट्रगान के सम्मान मे ओर अब लगातार भारत का नाम रोशन करती जा रही है। सभी तरह की प्रतियोगिता मे भारत को पदक अवश्य दिलाती है अभी हाल ही मे असम बाढ पीड़ितों के लिए अपने पदक की राशि दान कर दी ।
इसे कहते है अपने देश अपने राज्य के प्रति वफादारी…नमन।।

अजय कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!