कुणाल शुक्ला ने लगाया आरटीआई अधिनियम की हत्या किये जाने का आरोप , 26 जुलाई को करेंगे सत्याग्रह

रायपुर । केंद्र सरकार द्वारा #RTI अधिनियम की हत्या किये जाने के विरोध में दिनांक 26 जुलाई दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आज़ाद चौक रायपुर में महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला द्वारा सत्याग्रह एवं निर्जला उपवास किया जाएगा। कुणाल के इस सत्याग्रह में प्रदेशभर के आरटीआई एक्टिविस्ट व बुद्धिजीवियों के भाग लेने की सम्भावना है ।

      ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने आरटीआई अधिनियम को आमूल-चूल बदलते हुए काफी कमजोर बना दिया है । 

देश भर में सामाजिक कार्यकर्ता आरटीआई कानून में संशोधन के प्रयासों की आलोचना कर रहे हैं । उनका कहना है कि इससे देश में यह पारदर्शिता पैनल कमजोर होगा। 

   कांग्रेस का भी कहना है कि इस विधेयक के जरिये सरकार सूचना के अधिकार का हनन करने की कोशिश कर रही है। अभी यह मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल पांच साल का होता है। इस विधेयक के जरिये उनका कार्यकाल तय करने का अधिकार सरकार को मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि कमीशन पर सरकार का हस्तक्षेप न रहे। 
   आरोप है कि यह आरटीआई को समाप्त करने वाला विधेयक है। विधेयक के जरिये अधिनियम की सांविधिक शर्तों को हटाकर सूचना आयोग की स्वतंत्रता तथा स्वायत्तता समाप्त कर दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!