योगी की प्रेमिका होने का दावा करने वाला वीडियो शेयर करने पर यूपी पुलिस ने पत्रकार प्रशांत को किया गिफ्तार
दिल्ली । पत्रकार प्रशांत कनौजिया को यूपी पुलिस ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। प्रशांत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक महिला का वीडियो शेयर किया था, जिसमे वो खुद को योगी की प्रेमिका होने को दावा कर रही थीं। महिला ने ये भी दावा किया था कि योगी उससे वीडियो कॉल पर बात करते हैं। महिला ने ये बातें खुद प्रेस के सामने आकर कहीं थी, जिसे तमाम न्यूज चैनलों ने दिखाया और अखबारों ने छापा। प्रशांत के ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को कई लोगों ने लाइक और रिट्वीट किया।
हालांकि ये वीडियो किसी को नागवार गुजरा और उसने लखनऊ के हज़रतगंज थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। अलीगढ़ में बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट पर तीन दिन तक कुछ न करने वाली यूपी पुलिस ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए अपनी एक टीम को दिल्ली रवाना कर दिया और उसे आज हिरासत में ले लिया। उसकी पत्नी ने बताया कि प्रशांत को लखनऊ ले लेकर जाया जा रहा है और शायद ये गिरफ्तारी बिना स्थनीय पुलिस को बताए हुए हुई है।
प्रशांत पहले भी अपने विचारों को लेकर मुखर रहा है। शायद इसीलिए उसे यूं निशाना बनाया जा रहा है।
अगर आप लखनऊ में हैं तो प्लीज उसकी मदद को आगे आइए।
ये रहा प्रशांत का ट्वीट
मजेदार बात ये है कि प्रशांत के खिलाफ एफआईआर को खुद हज़रतगंज थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने दर्ज कराया है, जिस पर एसएसपी ने रातोंरात कार्रवाई का आदेश दिया।