देश

दुनिया जैसी दिखती है वैसे तो कतई नहीं

आजकल देश अजीब सी मूर्छा का शिकार है ।अब देखो, जिसने खुद पढ़ाई नहीं की वो परीक्षा पे टिप्स दे रहा है ।

जिसने कभी बच्चे नहीं पाले वो पेरेंटिंग/बच्चे पालने के टिप्स दे रहा है ।

जिसका स्वयं तलाक का केस चल रहा है वो रिलेशनशिप एक्स्पर्ट बना काउन्सलिंग कर रहा है ।

जिसने स्वयं अपनी पत्नी को छोड़ रखा है वो नारी सशक्तिकरण पर भाषण दे रहा है ।

जो खुद का डिप्रेशन का इलाज करवा रहा है वो दूसरों को मोटिवेशन पे लेक्चर दे रहा है ।

जो पंडा है जोगी है वो एमपी/एमएलए बन रहा है और वही सबसे बड़ा भोगी है ।

जो बाल कल्याण आश्रम चला रहा है वो देह व्यापार के अड्डे चला रहा है ।

जिसकी स्वयं की बेटी मुस्लिम से ब्याही है वो हिन्दुत्व का राग अलाप रहा है…!!

दुनिया जैसी दिखती है वैसी कतई नहीं ll

संजीव तिवारी