नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर देश भर में 28 साथियों का शहीद होना स्वीकारा

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में नक्सलियों को 28 तो सौ के क़रीब जवानों को नुक़सान का दावा

नक्सली प्रवक्ता अभय ने दावा किया की सौ सुरक्षाबलों के जवान मारे गये एवं घायल हुए

दोरनापाल– नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर टीसीओसी के दौरान हुए नुक़सान एवं सफलता का दावा किया है माओवादियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने लिखा है की जनवरी से तीन अप्रैल तक माओवादी पार्टी के उन्मूलन के लक्ष्य से प्रस्तुत दमनकारी योजना समाधान के अंतर्गत जारी प्रहार अन्य निर्णायक ऑपरेशनों के जवाबी प्रतिरोध में देश की लूट का विरोध करते हुए झारखंड 7 ओड़िसा से 1 दण्डकारण्य से 17 तेलंगाना से 1 मध्यप्रदेश से 2 इसी तरह 28 माओवादी शहीद हुए है

वही नक्सली प्रवक्ता ने इस दौरान घायल हुए अपने साथियों के जल्द स्वस्थ होने की बात भी कही है आगे नक्सल प्रवक्ता ने दावा है की इस दौरान सुरक्षाबलों के सौ के क़रीब जवान या घायल हुए या मारे गये है। वहीं पश्चिम सिंहभूम बोकारो लोहरदग्गा बीजापुर नारायणपुर गड़चिरौली मलकानगिरी कांकेर के आँकड़े दिए गए हैं इसमें केंद्र के बल सीआरपीएफ़ कोबरा आईटीबीपी बीएसएफ़ बस्तर बटालियन और राज्यों के बल एसओजी डीवीएफ झारखंड जगवार डीआरजी सीएएफ सी-60 सामिल है इन मौतों के लिए केंद्र राज्य सरकारों के साथ साथ नॉर्थ ब्लॉक को ज़िम्मेदार ठहराया है बीजापुर के तर्रेम में हुए हमलों में जप्त किए गए हथियारों व लडाई के लिए अभिवादन भी पेश किया है वहीं किसानो से लेकर देश में चल रहे तमाम जनसंघर्षों को उंचा उठाते हुए सरकार के दमन का खण्डन करते हुए नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी द्वारा 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया था सरकार कोरोना महामारी में जनता को बचाने की ना सोंचते हुए माओवादियों का भूत खड़ा करने का आरोप लगाया गया है जिससे खुले रूप से साबित होना बताया गया की जनता का ना सोंचते हुए सरकार को सत्ता का फ़िक्र है

नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय द्वारा प्रेस नोट बस्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के कुछ देर बाद जारी किया गया है और प्रेस नोट में आरोप लगाते हुए लिखा गया है की अमित शाह देश के गृहमंत्री होने के बावजूद बीजापुर की तर्रेम घटना पर बदला लेने की असंवैधानिक बात कर रहे है जिसका माओ प्रवक्ता ने खंडन किया है इसे गृहमंत्री की बौखलाहट बताया है जिसे माओ प्रवक्ता ने फाँसीवादी प्रवृत्ति को ज़ाहिर करने वाला बताया है माओ प्रवक्ता ने सवाल किया है की अमित शाह किस किस से बदला लेंगे आगे लिखा है की शोषित जनता और माओवादी अलग नहीं है और दिन ब दिन जनता क्रांति के चेतना प्राप्त कर पूँजीवादी व्यवस्था के ख़िलाफ़ विभिन्न रूपों में संघर्ष कर रही है माओ प्रवक्ता ने कहा है की अमित शाह बदला लेने की छोड़ दिल्ली में घेरे बैठे किसानो किसानों की समस्या का देशभर की जनता को समाधान बताना है

शांतिवार्ता पर माओवादियों ने ये लिखा

माओ प्रवक्ता अभय ने लिखा है की सामाजिक कार्यकर्ता का अवतार लिए शुभ्रांषु चौधरी ने सी-4 नामक संगठन बना छत्तीसगढ़ सरकार एवं माओवादियों के बीच वार्ता के लक्ष्य लेकर शांति मार्च निकाले इस पर दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने कहा था की पहले वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण बनाएँ इसपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी की पहले हिंसा और हथियार छोड़ना है फिर वार्ता होगी माओ प्रवक्ता अभय ने लिखा है की जब सीएम ही क्रूरता और हिंसा में उतारू हैं तब शुभ्रांशु क्यूँ खंडन नहीं कर रहे है इस पर माओ प्रवक्ता ने शुभ्रांशु से जवाब भी माँगा है

राजा सिंह राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!