आंध्र की जगन सरकार ने रचा इतिहास, एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट, रिकवरी रेट भी सबसे बेहतर

संजय कुमार बिरादर

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शुरू में ही लोगों से कहा था कि कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरुकता बढ़नी चाहिए और डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमितों के साथ भेदभाव न हो। तत्काल वैक्सीन आने की उम्मीद नहीं है। अधिक से अधिक टेस्ट करके रोग को फैलने से रोकना ही एक मात्र रास्ता है। कोविड के साथ मिलकर जीना ही पड़ेगा। सीएम ने जब ये बात कही थी तभी सभी हंस पड़े थे, लेकिन वही लोग बाद में जगन की बातों का समर्थन किया। वाईएस जगन कोविड के इलाज में क्रांतिकारी कदम उठाकर देश में सबसे आगे हैं।

अमरावती : कोविड-19 की चिकित्सा में आंध्र प्रदेश सरकार शून्य से शिखर पर पहुंच गई है। कोविड के निवारण और नियंत्रण के लिए क्रांतिकारी कदम उठा रही है। कोरोना टेस्टिंग्स के मामले में आंध्र प्रदेश ने एक और इतिहास रच दिया है।

रविवार तक आंध्र प्रदेश में एक करोड़ कोरोना टेस्ट पूरे हो गए। कोरोना वायरस ने जब राज्य में प्रवेश किया था तब राज्य में एक भी लैबोरेटरी तक नहीं थी, लेकिन अब हर 10 लाख आबादी में सर्वाधिक टेस्ट करने वाले राज्यों की रेस में आंध्र प्रदेश भी शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई और तब से लगातार कोरोना टेस्ट्स की संख्या बढ़ाते हुए क्वाराइंटिन, आइसोलेशन, अस्पतालों में इलाज, रोगियों के ठीक होने के बाद उन्हें सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के मामले में सराहनीय भूमिका निभाई है। 

टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट

शुरूआत में सिर्फ स्विम्स में ही कोरोना टेस्ट की सुविधा थी, लेकिन अब राज्यभर के सभी जिलों में करीब 150 लैब्स में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के संचानल में 14 वायरोलॉजी लैब तथा 4 निजी लैबों में भी कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। 90 ट्रूनॉट लैब्स, 6सीबीनॉय , 5 नाको, 5 सीएलआईएलैब सहित सरकारी और निजी मिलाकर कुल 44 वीआरडीएल लैब काम कर रहे हैं। इनसब में मिलाकर हर दिन 70 से 75 हजार कोरोना टेस्ट करने की क्षमता बढ़ गई। सैंपल्स एकत्रित करने के लिए 122 बसों में विशेष व्यवस्था की। रविवार शाम 9 बजे 1,00,17,126 कोरोना टेस्ट पूरे कर आंध्र प्रदेश सरकार ने एक नया रिकार्ड बनाया। इनमें अब तक 8,67,683 मामले पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

जिलावार कोरोना टेस्ट… 104 कॉल सेंटर

अनंतपुर जिले में  8,09,025 टेस्ट, चित्तूर-7,91,735, पूर्वी गोदावरी-9,67,422, गुंटूर-8,52,177, वाईएसआर कडपा-6,87,017, कृष्णा-8,03,134, कर्नूल-8,92,927, नेल्लोर-6,92,285, प्रकाशम-7,11,492, श्रीकाकुलम-6,83,370, विशाखापट्टणम-7,61,899, विजयनगरम-5,44,937, पश्चिमी गोदावरी-8,19,706 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। कोविड अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा व सेवा मुहैया कराने के साथ ही अच्छा भोजन, सैनिटेशन पर कड़ी नजर रख रही है सरकार।  कोविड के लक्षण पाए जाने पर किससे संपर्क करना चाहिए, क्या करना चाहिए और कहां जाना चाहिए, ये सब जानने के लिए 104 कॉल सेंटर स्थापित की गई है। इस नंबर पर फोन करने के आधे घंटे के भीतर बेड की व्यवस्था हो जाएगी।

►देश में अब तक 13,95,03,803 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश 1,00,17,126 टेस्ट पूरे कर चुका है, जो देशभर में हुए कुल टेस्ट्स में 7.18 फीसदी है।
►देश में अब तक सिर्फ पांच राज्य ही 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट पूरे किए हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश भी एक है।  अन्य राज्य राज्य जनसंख्या के मामले में आंध्र प्रदेश से काफी बड़े हैं (बिहार-14275274, कर्नाटक-10914872, महाराष्ट्र-10722198, तमिलनाडु-11930240, आंध्र प्रदेश-10017126 टेस्ट) शामिल हैं।
   
राज्य सरकार की कार्रवाई पर हो रही प्रशंसा
► नीति आयोग ने एक रिपोर्ट में कोविड-19 के नियंत्रण में आंध्र प्रदेश सरकार ने एहतियात बरती है। आयोग ने कहा कि एपी सरकार ने दो स्पेशल ऐप्स के जरिए कोविड संक्रमित रोगियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए उनसे मिलने वालों का भी कोरोना टेस्ट कराया है।

►इसके अलावा ग्राम व वार्ड वालेंटियरों से व्यापक स्तर पर घर-घर सर्वेक्षण कराया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामान्य प्रशासन और पुलिस ने समन्वय के साथ काम किया है। कोविड की शुरूआत में ही बड़े तादाद में ट्रूनॉट टेस्टिंग मशीन, दक्षिण कोरिया से रैपिड एंडी बॉडीजट किट्स खरीदे गए। उनके जरिए कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

►कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थिति में भी वित्त विकास के मामले में आंध्र प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इंडिया टुडे स्टेट्स ऑफ स्टेट्स-2020 के अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। 12 विभाग में (वित्ती, पर्याटक, बुनियादी सुविधाएं, सम्मिलित विकास, प्रशासन, कानून-व्यवस्था, एंटर प्रेन्युअरशिप, साफ-सफाई, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि) राज्यों द्वारा हासिल की गई प्रगति पर अध्ययन किया गया।
►पर्यटक क्षेत्र के विकास में भी आंध्र प्रदेश आगे खड़ी है। विभिन्न विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में सातवें स्थान पर है आंध्र प्रदेश। आर्थिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छठे स्थान पर है।
►इंडिया टूडे के अध्ययन के मुताबिक विभिन्न विभागों में विकास में सबसे आगे रहने वाले राज्यों (मोस्ट इंप्रूव्ड) में साल 2018 में आंध्र प्रदेश आठवें स्थान पर रहा, जबकि पिछले वर्ष दूसरे स्थान पर पहुंच गया। इस बार भी उसी स्थान पर बरकरार रहने के लिए निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

►12 विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 2,000 अंकों के मुकाबले 1,147.7 अंक हासिल कर चुका आंध्र प्रदेश सातवें स्थान पर पहुंच गया है। विकास के मामले में 2,000 अंक के मुकाबले 1,1198.8 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहा। कोरोना नियंत्रण के मामले में 100 अंक के मुकाबले 65.8 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर खड़ा है।

►तेलंगाना हाईकोर्ट ये कहते हुए आंध्र प्रदेश की सराहना कर चुका है कि एपी सरकार कोरोना नियंत्रण के लिए आंध्र प्रदेश सख्त कदम उठा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी आंध्र प्रदेश में कोरोना नियंत्रण की दिशा में की जा रही कार्रवाइयों के लिए सीएम जगन मोहन रेड्डी की प्रशंसा कर चुके हैं। इस मामले में कई राज्यों ने आंध्र प्रदेश सरकार की पहल से प्रेरणा ली है। ( साभार साक्षी समाचार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!