विभिन्न मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज का महा आंदोलन; करेंगे कलेक्टोरेट का घेराव।

गरियाबंद । जिला सर्व आदिवासी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तथा कलेक्टोरेट घेराव की तैय्यारी की जा रही है। आंदोलन को लेकर सर्व आदिवासी समाज जिला परिषद की बैठक मजरकट्टा में आहूत की गई थी। बैठक में लगातार आदिवासी समाज के लोगों के साथ हो रहे शोषण षड्यंत्र के खिलाफ स्थानीय सामाजिक मुद्दों को लेकर आदिवासी समाज के लोग आक्रोशित नजर आये।

इस बैठक में समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, पंच, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्य तथा समाज के प्रमुख युवा प्रभाग छात्र संगठन व संयुक्त मोर्चा के सदस्यों के साथ मिलकर आदिवासी समाज के लोगो ने निर्णय लिया गया की सर्व आदिवासी समाज एवं आदिवासी विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय समस्याओं को लेकर समाज द्वारा महा आंदोलन किया जायेगा। जिसमे एसटी एससी प्रकरण में गिरफ्तारियों पर ढील, जल-जंगल-जमीन एवं समुदाय का अधिकार, वन कानून द्वारा पट्टा एवं आदिवासियों को विस्थापित किये जाने वाले मुद्दों पर समस्त आदिवासी समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भरत दीवान ने बताया कि हमारे आदिवासी समाज के एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट से चिपक कर मौत होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजिम अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया, जिसको लेकर पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश है। इस अमानवीय घटना के बाद पूरे जिले के आदिवासी समाज में खासी नाराजगी देखी जा रही है। पदस्थ डॉक्टर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर हम उग्र आंदोलन करेंगे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे गरियाबंद सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भरत दीवान के अलावा आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष उमेंदी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति लोकेश्वरी नेताम अध्यक्ष सरपंच संघ गरियाबंद मनीष ध्रुव एवं युवा प्रभाग अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ध्रुव जिलाध्यक्ष इन्दर ध्रुव, पन्नालाल ध्रुव, श्रीमती शीला ठाकुर, वीरेंद्र कुमार ध्रुव भाग सिंह ठाकुर नीलांबर सोम उत्तम ध्रुव नारायण दीवान भूपेंद्र ध्रुव मोहन नेताम झम्मन ध्रुव चित्रलेखा ध्रुव पुरुषोत्तम कुमार ध्रुव समाज प्रमुख उपस्थित थे।

किरीट ठक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!