सरपंच सचिवों की मांग, हटाए जाएं डिप्टी कलेक्टर

यूकेश चन्द्राकर


बीजापुर – जिले के भोपाल पट्टनम जनपद पंचायत के सरपंच सचिवों ने यहां के जनपद सीईओ मनोज बंजारे को हटाने की लिखित मांग जिला पंचायत सीईओ पोषण चन्द्राकर से की है । सरपंच सचिवों के लिखित पत्र में आरोप है कि मनोज बंजारे डिप्टी कलेक्टर हैं उन्हें जनपद पंचायत के सीईओ के प्रभार पर नहीं होना चाहिए । सरपंचों ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि जबसे मनोज बंजारे सीईओ के पद पर बैठे हैं उन्होंने आज तक सरपंच सचिवों की कोई बैठक नहीं ली है और न ही शासन की योजनाओं की कोई जानकारी दी है । बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया जाता है और पंचायत कर्मियों को कोई भी कार्य 2 दिवस में पूर्ण करने का फरमान सुनाया जाता है, इसके बाद भी बंजारे के मंशानुरूप कार्य नहीं होने पर या कार्य मे विलंब होने पर सरपंच सचिवों पर कार्रवाही के नोटिस जारी किए जाते हैं । कार्य के पूर्ण हो जाने पर राशि के मांग पत्र और उपयोगिता प्रमाण पत्र उच्च कार्यालय को ही नहीं देने का भी आरोप सरपंचों के लिखित शिकायत पत्र में देखने को मिलता है । कोरोनाकाल में कराए गए नरेगा के कार्यों को लेकर बंजारे द्वारा अनर्गल टिप्पणियां की जाती हैं और कर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है । सभी आरोप लगाते हुए सरपंचों ने जिला सीईओ को अंतिम वाक्य नक्सल समस्या से जोड़कर दिखाया है । सरपंचों ने कहा कि ऐसे अधिकारी के साथ अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पंचायत और ग्रामीण विकास कार्य नहीं कराए जा सकते ।
उक्त आरोपों के साथ ही सचिवों ने अपने लिखित शिकायत पत्र में बंजारे को भ्रष्ट अधिकारी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंजारे को भोपाल पट्टनम जनपद पंचायत के सीईओ के पद से तत्काल हटाया जाए अन्यथा आंदोलन किये जा सकते हैं ।

यूकेश चन्द्राकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!