कोरोनाकाल में शासन के नियमों की यहाँ उड़ रही खुले आम धाज्जियां,,,मजदूरों के पेटों में लात मारते हुवे जेसीबी से कराया जा मनरेगा का काम,,साथ ही महामारी एक्ट का नहीं हो रहा पालन

राहुल सिंह की कलम से

बगीचा-बगीचा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भट्टी में शासन के नियमों की खुले आम धाज्जियां उड़ाई जा रही हैं,इतना ही नहीं यहाँ कोरोना काल में महामारी एक्ट के तहत अनिवार्य माश्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने के नियम का धाज्जियां उड़ाया जा रहा है।यह सब लापरवाही बरतने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद शासकीय कर्मचारी सचिव व सरपंच शामिल हैं।

ज्ञात हो की ग्राम पंचायत भट्टी में बन रहे जलसंसाधन विभाग अंतर्गत बाँध निर्माण का कार्य मनरेगा योजना से कराया जा रहा है।लेकिन इस कार्य ने भोले भाले मजदूरों के पेटों में लात मारते हुवे विभाग व पंचायत के द्वारा जेसीबी लगवा कार्य कराया जा रहा है।जबकि मनरेगा का कार्य स्थानीय मजदूरों के द्वारा ही किया जाना है।इस प्रकार यहाँ जेसीबी लगा काम कराने से कई मजदूरों का रोजगार प्रभावित हुवा है।जेसीबी से काम कराने पर ग्रामीणों ने यहाँ एक बड़े भ्रस्टाचार की बू आने की बात कही है।

वहीँ इस समय समूचे विश्व में लोगों के लिये परेशानी का सबब बना कोरोना से बचने के लिये राज्य व देश में महामारी एक्ट का पालन करने का आदेश जारी हुवा है,इस आदेश के तहत लोगों को सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुवे माश्क अनिवार्य लगाना है लेकिन यहाँ हो रहे काम के दौरान मजदुर न तो माश्क लगाये नजर आये और न ही सोशल डिस्टेंश का पालन करते दिखे।इस प्रकार इस पंचायत में शासकीय योजनाओं पर धाज्जियां उड़ाते दृश्य देखा जाना अब आम हो गया है।कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुवे महामारी एक्ट का पालन करना अति आवश्यक है।लेकिन यहाँ महामारी एक्ट के नियमों का अवहेलना कर काम कराया जा रहा है,अब देखना यह है कि नियमों को तांक में रखकर काम करा रहे जिम्मेदार अधिकारी व अन्य जिम्मेदार लोगों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा या उक्त गंभीर मामले को दबा दिया जायेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

साभार: aajkadin.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!