भूपेश सरकार का सराहनीय कदम

केनसरा में बरगद के छॉव तले आदर्श गौठान

गोपाल बारीक की रिपोर्ट

रायगढ़ । पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-केनसरा में बरगदभूपेश सरकार का सराहनीय कदम वृक्ष के छॉव तले आदर्श गौठान का बेहद मनोरम दृश्य दिखाई दे रहा है। ग्रामीण परिवेश को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में यह प्रभावी कदम है, जिससे ग्रामों की तस्वीर बदल रही है। साढ़े तीन एकड़ में बने इस आदर्श गौठान में गायों एवं मवेशियों को चारा पानी मिल रहा है। वहींं इसके रख-रखाव एवं देखरेख के लिए ग्रामवासी बेहद उत्साहित एवं प्रसन्न नजर आते है। पशुओं को संरक्षण मिला है और उनकी देखभाल होगी। महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को खाद निर्माण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। साढ़े 6 एकड़ में चारागाह विकसित किया जा रहा है। वर्मी बेड एवं नाडेप टेंक बनाया जा रहा है। महिला स्व-सहायता समूह के लिए वर्किंग शेड एवं बीमार पशुओं के लिए शेड बनाया जा रहा है। कैटल प्रोटेक्शन ट्रैंच (सीपीटी)एवं वाटर एब्जार्बिंग टैं्रच डब्ल्यूएटी बनकर पूरे हो गए है। डब्ल्यूएटी के माध्यम से पानी सोखने एवं जल स्तर बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। सोलर पेनल पानी के लिए लगाया जा चुका है। फेसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। गांवों के श्री सुशील भोय कहते है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की आदर्श गौठान की यह योजना मूर्त रूप ले रही है। इस योजना से जमीनी स्तर पर गांव का विकास हो रहा है और अधिकारियों के यहां आने से कई समस्याओं का समाधान मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!