ये कथावाचक श्रवण दास है।

इसने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की से लगातार रेप किया। जब लड़की प्रेग्नेंट हुई तो उसका अबॉर्शन भी कराया।
ये करीब 1 महीने से फरार था। जब पुलिस ने पकड़ा तो इसने पत्रकारों से कहा- ‘सभी लोगों को जय सिया राम’।
लड़की ने बताया- कथा सुनाते श्रवण दास का परिचय उसकी मां से हुआ। श्रवण ने फोन नंबर ले लिया और फिर फोन करने लगा।
इसके बाद ये किराए का मकान लेने के बहाने लड़की के घर पहुंचा।

श्रवण ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया। शादी का झांसा दिया और जब भी घर वाले बाहर जाते, लड़की का रेप करने लगा।
कथावाचक लड़की से कहता, तुम लकी हो कि मैं तुम्हें छू रहा हूं। तुम मेरे सामने बिना कपड़ों के ही रहा करो।
जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया, तो कथावाचक ने कहा- तुम अभी 17 साल की हो। अभी शादी नहीं कर सकते।
कथावाचक ने कहा- अभी तुम मेरी सेवा पर ध्यान दो। जितनी सेवा करोगी, उतना ही फल मिलता जाएगा।
यकीन मानिए, मनुस्मृति के काल में ये जल्दी ही छूट जाएगा। फिर इसका फूल मालाओं से स्वागत होगा।
क्योंकि यह बीजेपी का बलात्कारी हिंदू राष्ट्र है। बस, आपको बेटी बचाना है।
