तिरुपति मंदिर में 4 साल में खिलाया गया 250 करोड़ का नकली घी

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) घी घोटाले में चौंकाने वाले खुलासे
देश के सबसे बड़े घी मिलावट घोटालों में से एक में बड़ा अपडेट
CBI के नेतृत्व वाली SIT ने जनवरी 2026 में फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी है।
चार्जशीट नेल्लोर की ACB कोर्ट में पेश की गई
36 आरोपियों को नामजद किया गया है
जांच के सनसनीखेज खुलासे
साल 2021 से 2024 के बीच
TTD को लगभग 68 लाख किलो सिंथेटिक / नकली घी की सप्लाई
घोटाले की अनुमानित कीमत ₹250 करोड़
सबसे चौंकाने वाली बात?
मुख्य सप्लायर उत्तराखंड की ‘भोले बाबा डेयरी’ ने इस पूरे समय
दूध या मक्खन की एक बूंद तक नहीं खरीदी — फिर घी आया कहां से?
आस्था, पवित्रता और भरोसे से जुड़ा मामला
अब जवाबदेही तय होने की बारी
