‘डज गॉड एग्जिस्ट’ शो की वजह से सौरभ द्विवेदी को लल्लनटॉप से निकाला गया!क्या इंडिया टुडे ग्रुप में हुआ है कोई हंगामा ?

नई दिल्ली, 6 जनवरी 2026: लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक सौरभ द्विवेदी के अचानक इस्तीफे की खबर ने मीडिया जगत में हलहल पैदा कर दी, लेकिन अब सूत्रों से पता चला है कि ये इस्तीफा नहीं, बल्कि बर्खास्तगी थी। वजह? उनका हालिया शो ‘डज गॉड एग्जिस्ट’ (Does God Exist) बताया जा रहा है, जो 20 दिसंबर 2025 को प्रसारित हुआ था। इस शो में जावेद अख्तर और मुफ्ती शमैल नदवी के बीच हुई तीखी बहस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई, जिसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप पर भारी दबाव पड़ा। इस दबाव के चलते इंडिया टुडे ग्रुप ने बलि का बकरा बनाया है सौरभ द्विवेदी को. सूत्रों का कहना है कि सौरभ द्विवेदी भी बकरा बनने को तैयार हो गए. ऐसा कौनसा और किसका दबाव हो सकता है ? यह बड़ा सवाल है.
सूत्रों के मुताबिक, शो के बाद कई धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों से दबी जुबान से शिकायतें आईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “शो में भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाना ग्रुप की नीति के खिलाफ था। ये विवादास्पद था और विज्ञापनदाताओं ने भी दबाव बनाया। सौरभ को अंदर खाते धमकाया भी गया है क्योकि वो शो कि लगाम अपने हाथो में नहीं रख सके, इससे किसी विशेष राजनैतिक दल को भी बड़ा आघात पंहुचा है। आखिरकार, 5 जनवरी को उन्हें निकाल दिया गया।”
सौरभ ने ट्वीट में इसे ‘इस्तीफा’ बताया था, लेकिन अंदरूनी सूत्र दावा करते हैं कि ये सिर्फ बचाव का तरीका था। शो में जावेद अख्तर के नास्तिक विचारों और मुफ्ती के धार्मिक तर्कों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था, इससे बड़े स्तर पर देश कि हिन्दू मुस्लिम राजनीती को भी नुकसान हुआ है । जिसमें #BoycottLallantop ट्रेंड हुआ। इंडिया टुडे ग्रुप ने आधिकारिक बयान में कहा कि सौरभ की विदाई ‘पारस्परिक सहमति’ से हुई, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि ये झूठ है।
मीडिया एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये घटना फ्री स्पीच और सेंसरशिप के बीच की जंग को उजागर करती है। सौरभ अब क्या करेंगे? क्या वे नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे? फिलहाल, लल्लनटॉप की कमान कुलदीप मिश्रा के हाथों में सूप दी गई है।
(नोट: ये खबर सूत्रों पर आधारित है। आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।)
