Uncategorized

क्या सबकी आत्मा मर चुकी है??

अगर किसी इंसान को मरने से बचा लिया तो अब खैर नहीं है पुलिस आपको भी ऊपर पहुँचा देगी,,,

यह घटना यूपी के नोएडा की है,, एक डूबते हुए इंजीनियर को बचाने के लिए पुलिस एनडीआरएफ फायर ब्रिगेड की मौजूदगी में पानी छलाँग लगाने वाला मोनिंदर जिसको सम्मानित करने की जगह एनकाउंटर की तैयारी हो रही है,,,

घटना कुछ इस प्रकार है कि 19 जनवरी को यूपी के नोएडा में रात में घना कोहरा होने के कारण युवराज नामक एक इंजीनियर की कार सड़क के किनारे पानी से भरे तालाब में गिर गई जबकि वह तालाब भी नहीं है शासन प्रशासन की लापरवाही से बना हुआ गड्ढा है
,,
उसने अपने पापा को फोन किया और बोला पापा बचा लो मेरी कर पानी में गिर गई,,
युवराज के पिताजी भागते हुए मौके पर पहुँचते हैं ,,
तुरंत पुलिस को फोन करते हैं,,
पुलिस मौके पर पहुंचती है और एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड,को फोन करते हैं ,,

इस देश की तीनों एजेंसियां मौके पहुंचती है,,,,,,
उधर पानी में डूबता हुआ युवराज रोता हुआ आवाज लगा रहा था, ,,,
मैं मरना नहीं चाहता प्लीज मुझे बचा लो🥹
उसके पिताजी रो रहे थे,,
पुलिस , एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड के पास पूरा पानी में जाने का सामान था,,,
परंतु कोई भी आगे नहीं बढ़ रहा था सब सड़क पर बैठकर तमाशा देख रहे थे,,,

रात का 1:00 बजने को था सड़क से एक डिलीवरी बॉय मोनिंदर बाइक लेकर गुजर रहा था,,
उसने पुलिस एनडीआरएफ ,फायर ब्रिगेड को देखकर बाइक रोकी तब सामने फोन की फ्लेक्स किया हुआ इंजीनियर युवराज जोर-जोर से रो रहा था 🥹

प्लीज मुझे बचा लो मैं जिंदा रहना चाहता हूँ, मैं मरना नहीं चाहता 🥹
परंतु कोई बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ रहा था,,
सब सड़क पर बैठकर दिन उगने का इंतजार कर रहे थे,,,

तो इस डिलीवरी बॉय ने पूछा कि आप पानी में क्यों नहीं जा रहे तो तीनों एजेंसियों ने कहा पानी ठंडा है हम नहीं जाएंगे अंधेरा भी है इसलिए सुबह का इंतजार करते हैं,
,,
आखिर में पानी में डूबते वक्त इंजीनियर ने एक हृदय को झकझोर कर देने वाली आवाज़ लगाई ,,
यह सुनते ही,तुरंत डिलीवरी बॉय ने पानी में छलांग लगा दी 45 मिनट तक पानी में ढूंढता रहा परंतु तब तक इंजीनियर युवराज पानी में डूब चुका था बाहर निकला तब तक मौत हो गई 🥹

यानी की पुलिस के पहुंचने के बाद भी एक घंटा 45 मिनट तक वो युवक जिंदा था,,,

यह कहानी मोनिंदर ने मीडिया में बता दी कि अगर यह एजेंसियाँ थोड़ी सी भी कोशिश करती तो आसानी से उस युवक को बचाया जा सकता था,,,
कोई भी पानी में उतरने को तैयार नहीं था,,
एक घंटा 45 मिनट तक वह युवक जिंदा था परंतु इन्होंने कोई प्रयास नहीं किया,,

मैं 45 मिनट तक कोशिश की परंतु तब तक देर हो चुकी थी और वह पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई
अगर मैं थोड़ा जल्दी पहुँचता तो उसको बचा लेता,,

यह कहानी मीडिया में आते ही पुलिस डिलीवरी बॉय मोनिंदर से संपर्क करती है
फोन करके थाने में बुलाती है,,
डराती है धमकाती है उनका एक वीडियो बनाती है
उसमें उससे बुलवाया जाता है कि मैं आया तब पुलिस एनडीआरएफ पानी में ढूँढने का प्रयास कर रही थी,,,,
और कहा जाता है
कि 10 दिन के लिए यहां से गायब हो जाओ अन्यथा यह मामला तीन-चार दिन बाद रफा दफा हो जाएगा और आगे से मीडिया में कोई बयान दिया तो आपका वो हाल करेंगे कभी सोचा भी नहीं होगा,,,,,
,
पुलिस ने सीधी धमकी देती है कि अगर वहां की कहानी किसी को बता दी तो तुझे निपटा दिया जाएगा,,,,,
5 घंटे थाने में रखा जाता है,,,

फिर भी डिलीवरी बॉय मनविंदर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचता है
और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार को मीडिया के सामने बताते हुए गिड़गिड़ाते हुए कहता है कि अब मुझे कभी भी निपटा दिया जाएगा ,,,,

पुलिस ने जो फोन से बात की थी उसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास है
थाने के एक दूर पार्क में ले जाया गया वहां भी सीसीटीवी कैमरा है ,,
परंतु कोई जांच व कार्रवाई नहीं,,

परंतु इस भाई के सच्चाई बोलने पर क्राईम तक टीवी ने इसके सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है ,,,
उनके लिए शमशताहिर भाई व पूरी उनकी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद🙏 भाई का ख्याल रखना 🙏

धन्य है यूपी सिस्टम,😡
पुलिस, सरकार🤬
जिसको सम्मानित करना था उसका एनकाउंटर की धमकी दे रहे हैं,,,

कमला सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *