Home SliderTop Newsसंपादकीय

दिल्ली में “भूमकाल समाचार डॉट कॉम” की लांचिंग


दोपहर 12 से 05 बजे के बीच 3 सितम्बर को होगा शुभारम्भ 

background-1134468_960_720 copy

बस्तर @ बहुप्रतीक्षित भूमकाल समाचार के इलेक्ट्रानिक संस्करण का शुभारम्भ दिल्ली में होगा | देश के जाने माने बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, समाजसेवियों और वकीलों की मौजूदगी में दिनांक 03 सितम्बर शनिवार को गाँधी पीस फाउंडेशन दिल्ली में भूमकाल डॉट काम की लांचिंग की जायेगी | इस बात की जानकारी भूमकाल समाचार के सम्पादक कमल शुक्ला ने दी है | इसके लिए कमल शुक्ला ने अपने सारे मित्रों को सोशल मीडिया से सन्देश भेजकर दिल्ली आने का आमंत्रण दिया  है | यह कार्यक्रम बस्तर एकजुटता नेटवर्क (दिल्ली अध्याय) द्वारा आयोजित किया जा रहा है | जहाँ देश में कार्पोटर लूट के नाम पर आदिवासी ग्रामीणों पर हो रहे जुल्मों सितम की दास्ताँ पर तीखी प्रतिक्रिया भी सुनने को मिलेंगी |abtus1

कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों और वक्ताओं में ईशा खंडेलवाल वकील लीगल एड ग्रुप, जी.एन. साईबाबा फैकल्टी (डीयू) एवं लोकतांत्रिक अधिकार कार्यकर्ता, हिमांशु कुमार लोकतांत्रिक अधिकार कार्यकर्ता, कविता कृष्णन सीपीआई-माले (लिबरेशन), कार्तिक बिट्टू फैकल्टी अशोका युनिवर्सिटी, अमन सेठी पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता, प्रो. जी लक्ष्मण अध्यक्ष तेलंगाना सीएलसी, मृगांक भाकपा माले (न्यू डेमोक्रेसी), प्रभात सिंह पत्रकार (बस्तर) छत्तीसगढ़, तामेश्वर सिन्हा पत्रकार (बस्तर) छत्तीसगढ़ के अलाव  दिल्ली के पत्रकार मित्र भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे |

 

 

 

 

 

 

One thought on “दिल्ली में “भूमकाल समाचार डॉट कॉम” की लांचिंग

  • यह अच्छी जानकारी के बहुत सारे के साथ इस तरह एक अच्छा महान वेबसाइट है। कृपया फेसबुक की तरह हमारे नए मुक्त सामाजिक साइट में शामिल होने आते हैं। हम सब पर मुक्त करने के लिए समूहों, दोस्तों, बड़ी डेटिंग साइट का खेल खेलते है http://mysocialspot.ca/ http://mysocialspot.ca/

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *