3 Idiots’ के प्रेरणास्रोत सोनम वांगचुक, जिन्हें सामाजिक कार्यों के लिए मिले ढेरों पुरस्कार, और सबसे अंत में भारत सरकार द्वारा उन्हें देशद्रोह अवार्ड

जिसपर 2009 में फ़िल्म बनी ,करीब 1000 करोड़ की इस फ़िल्म से कमाई हुई , देश विदेश में इस इंजीनियर की चर्चा हुई बहुत सारे अवॉर्ड्स भी मिले ,जिसका क़िरदार आमिर ख़ान ने 3 idiots फ़िल्म में निभाया था, अंगणित योगदान इनका समाजिक कार्यो में रहा, लद्दाख में चल रहे आंदोलन के कारण आख़िर में इस व्यक्ति ‘सोनम वांगचुक’ को देशद्रोह का चार्ज लगाकर जेल में डाल दिया गया ।

ये उन्हें प्राप्त अवॉर्ड्स की लिस्ट है
ग्लोबल अवार्ड फॉर सस्टेनेबल आर्कीटेक्चर (2017)
रोलेक्स अवार्ड फॉर एंटरप्राइज (2016)
रियल हीरोज़ अवार्ड (2008)
अशोक फेलोशिप फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप (2002)
रमन मेग्सेसे अवॉर्ड (2018)

और सबसे अंत में भारत सरकार द्वारा उन्हें देशद्रोह अवार्ड
