Uncategorized

मंत्री जी चोरी छिपे दुबई जा रहे, उनके साथ कुछ नौकरशाह भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक मंत्री गुरु खुशवंत साहब 27 जनवरी को हैदराबाद से सुबह 7 बजे दुबई के लिए डिपार्चर किए हैं, यह जानकारी मुझे ओवरऑल सुपरविज़न देख रहे रहे एडिशनल डायरेक्टर डी प्रेम राजू ने दी है।अगर छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता जीवित है तो पत्रकार साथी भी पता कर सकते हैं कि क्या मंत्री जी और उनके साथ गए नौकरशाहों ने दुबई जाने के लिए अनुमति ली है?दुबई जाने का उद्देश्य क्या है?

वैसे उनका जो प्रोटोकॉल कार्यक्रम जारी हुआ है उसमें उनका एकमोडेशन”हरित प्लाज़ा” में होना था,उनमें से एक नंबर पर कॉल करने से पता चला की उस कर्मचारी ने होटल दो साल पहले ही छोड़ दिया है,
दूसरे नंबर पर कॉल करने पर कहा गया राजेश्वरी मैडम से बात कर लो

राजेश्वरी मैडम से जब मैंने कॉल कर पूछा मंत्री जी कहाँ हैं?तो मैडम ने कहा वो दो मिनिट में पता करके बताती हैं,दो मिनिट बाद उनका फ़ोन आया तो उन्होंने जानकारी दी “मंत्री जी यहाँ आए ही नहीं हैं।”

कुणाल शुक्ला के वॉल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *