Uncategorized

पश्चिम बंगाल में TMC ने लाखों की ता’दाद में दूसरे राज्यों के वोटर पकड़े हैं..हंगामा हो चुका है

~ उज्ज्वला अप्पा बुरुंगले, लेफ्ट वाली तस्वीर
~ नासिक ज़िला’ परिषद, बीजेपी उम्मीदवार
~ उज्ज्वला बंगाल की वोटर लिस्ट में हैं
~ ये तो ग़ज़ब खेल है!!

👉 उज्ज्वला ने क़ुबूल किया है कि वो महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवार थी..

◆ बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान वग़ैरह के लोगो को बंगाल में वोटर बनाए जाने का इल्ज़ाम है..

◆ TMC ने इन वोटर्स को ढूंढ निकाला है और “फॉर्म 7” जमा’ किया है ताकि इन का नाम काटा जा सके..

◆ TMC का कहना है कि उन्होंने घर घर जा कर शिनाख़्त की है कि ये दूसरे राज्यों के वोटर बंगाल में नहीं रहते हैं..तो इन के नाम कैसे डाले गए?

◆ इस का मतलब इन फ़र्ज़ी वोटर का वोट EVM के ज़रि’ए डलवाए जाने की साज़िश है..

◆ ये फ़र्ज़ी वोटर कभी भी बंगाल नहीं आएंगे..और ग़लती से आ गए तो वापस जाने लाइक़ नहीं रहेंगे..यह बात तो तए है..

👉 कोर्ट के हुक्म के बावजूद चुनाव आयोग ने अब तक 1.5 करोड़ वोटर की लिस्ट नहीं दी है जिन्हें नोटिस भेजा गया है..

👉 कोर्ट का दिया 72 घंटे का वक़्त ख़त्म हो चुका है..मगर लिस्ट अब तक नहीं आई है..क्या सच में चुनाव आयोग के पास कोई लिस्ट भी है?

✋ राहुल गांधी के बा’द TMC वाहिद पार्टी है जो डेटा की बुनियाद पर SIR के फ़र्ज़ीवाड़े के ख़िलाफ़ लड़ रही है..

👉 वोट चोरी देशद्रोह है..वोट चोरी भारत की आंतरिक सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए ख़तरा है..आज नहीं समझेंगे तो वक़्त बहुत बे-रहम तरीक़े से समझाएगा.

कृष्णन अय्यर के वॉल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *