छत्तीसगढ़ के सबसे सुरक्षित शहर दंतेवाड़ा में साढ़े 03 घंटे तक डीएसपी तोमेश वर्मा का अपहरण और सरे-राह हत्या का प्रयास

विवरण:- मै तोमेश वर्मा SDOP जगरगुण्डा जिला सुकमा मे पदस्थ हूं कि दिनांक 18/12/2025 को मेरे मोबाईल नम्बर में एक मोबाईल नम्बर से रात 11/10 बजे, 11/35 व्हाईस काल एवं समान्य काल मुझे आया था तथा आज दिनांक 19/12/2025 के सुबह 09/10, 10/39 बजे भी व्हाईस काल फोन आया जो कि रजनीशा वर्मा काल की थी उसने फोन पर मुझे कहा कि तुम केस जीत गये हो और मैं तुम्हारे खिलाफ हाईकोर्ट में केस लगा रही हूं मुझे दन्तेवाड़ा में मिलोगे हम लोग आपस में बातचीत करके बीच का रास्ता निकाल लेंगे कहने पर मैं बोला कि दिनांक 19/12/2025 को दन्तेवाड़ा न्यायालय मे रिमाण्ड का काम है मैं आऊंगा तब हम मिल लेंगे…
फिर आज दिनांक 19/12/2025 को मैं अधिकृत शासकीय स्कारपियो वाहन CG 18 N 0570 से दन्तेवाड़ा कोर्ट पहुंचा कुछ समय बाद रजनीशा वर्मा कोर्ट के पास मिली और मेरे गाड़ी में बातचीत करने के लिये बैठी और मेरी गाड़ी गीदम रोड की ओर आगे बढ़ी उसी बीच रजनीशा वर्मा मेरे कमर के पास एक धारदार चाकू लगाकर मुझे बंधक बनाई और बार बार बोल रही थी कि तुझे मारूंगी या मैं अपने हाथ की नस को काटकर तुमको हत्या के मामले में जेल भिजवा दुंगी मुझे 11 बजे से लेकर 02 बजे तक चाकू की नोक पर रखी थी एवं मेरे से खर्च के लिये 25 लाख रूपये मांग रही थी और बीच बीच में किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन में बात कर रही थी
उसके बाद जैसे ही बाईपास रोड के पास पहुंचे रजनीशा वर्मा ने मुझे बार बार अनुराग होटल के रूम जाने बोल रही थी उनके कहने पर मैं अनुराग होटल के पास TVS शो रूम के सामने मेन रोड में अपनी गाड़ी खड़ा किया था कि उसी समय पीछे से एक व्यक्ति मेरे गाड़ी के सामने आकर खड़ा हुआ और मेरी ओर आने लगा उसे मैं पहचाना जो पुराना परिचित रविशंकर साहू निवासी रिसाली सेक्टर 128 -A भिलाई था जो अपने हाथ में एक धारदार चाकूनुमा हथियार लहराते हुये मेरे गाड़ी के पास आकर मेरे गाड़ी का दरवाजा खोलकर अचानक जान से मारने के नियत से मेरे गर्दन पर वार किया तब मैं अपनी बचाव के लिये गर्दन घुमाया तब गले से ऊपर बाये ठुड्डी गर्दन के पास गंभीर चोट लगा उसके द्वारा फिर से मुझे पेट में धारदार हथियार से वार किया जिसे मैं अपना बचाव कर रविशंकर साहू को पकड़ लिया…
अगर मैं अपना सिर नही हटाता और पेट में वार करते समय नही बचता तो अवश्य ही मेरी जान चली जाती। मैं अपने शासकीय कार्य से दो मामलों में रिमाण्ड लेने आया था मुझे भयोपरत करने व अपने कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालकर आपराधिक बल का प्रयोग कर एक राय होकर हमला कर चोट पहुंचाये है जो मुझे जान से मारने की नियत से धारदार चाकूनुमा हथियार से गर्दन में वार किया है मैं अपनी बीच बचाव कर रहा था तभी आसपास से गुजरने वाले राहगीर लोग बीच बचाव किये एवं मुझे हास्पिटल भिजवाये। घटना की रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं।अस्पष्ट हस्ताक्षर प्रार्थी अस्पष्ट हस्ताक्षर कायमीकर्ता। अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
अप0क्र0- 130/2025 धारा – 119(2), 308, 109, 121(1). 132, 221, 3(5) BNS नाम प्रार्थी – श्री तोमेश वर्मा पिता श्री कृष्णा वर्मा उम्र 39 वर्ष साकिन पद्मनाभपुर थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ0ग0)
हाल SDOP जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0)। मोबा-घटना दिनांक समय -19/12/2025 के 14/30बजे लगभग।
देहाती नालसी लेने का स्थान -जिला अस्पताल परिसर दन्तेवाड़ा। घटना स्थल TVS शो रूम के सामने मेन रोड आवराभाटा दन्तेवाड़ा ।
रिपोर्ट दिनांक समय -19/12/2025 के 15/30 बजे।
नाम आरोपी- 1) रविशंकर साहू पिता भागीरथी साहू, उम्र 39 वर्ष, पता रिसाली सेक्टर 128 -A भिलाई, 2) रजनीशा वर्मा पति अभिषेक वर्मा उम्र 39 वर्ष पता- 865 सिंधिया नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)।
कायमीकर्ता – उपनिरीक्षक राजेश कुमार थाना सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा।
